मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संकट में सरकार, क्या है जबलपुर के लोगों की राय - लोगो का मूड

सिंधिया समर्थित विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार पर अल्पमत आने का खतरा है. ऐसे में जहां एक ओर भाजपा सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस सरकार बचाने का पूरा प्रयास कर रही है. इस बीच ईटीवी भारत ने जिले के प्रबुद्ध लोगों से उनकी राय ली कि वे क्या चाहते हैं.

Public opinion on the crisis of the government IN JABALPUR
सियासी घमासान पर क्या है लोगों की राय

By

Published : Mar 15, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:57 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में सरकार पर संकट के बादल छाये हुए हैं. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जहां खुशी के लड्डू फूट रहे हैं, वहीं आम नागरिक सरकार की अस्थिरता से चिंतित हैं. उनका कहना है कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को है. जो रोजगार को लेकर सरकार की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहे हैं.

क्या है लोगों की राय

वहीं वरिष्ठ पत्रकार संजह शाह का कहना है कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है. ऐसी स्थिति में वे फ्लोर टेस्ट से बचने की कोशिश करेंगे, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जहां विश्व के लिए समस्या बना हुआ है. वहीं कांग्रेस के लिए यह संजीवनी साबित हो सकता है. जिससे सरकार को समय मिल जाएगा और वे अपने रूठे विधायकों को मनाने में कामयाब हो सकती है.

वहीं भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि बहुमत वाली सरकार ही लोगों का हित कर सकती है. लेकिन कांग्रेस बहुमत हासिल करने में विफल हुई है. ऐसे में यदि भाजपा संख्याबल के साथ सत्ता में बैठती है तो यह जनता के लिए लाभकारी होगा.

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details