जबलपुर। पटवारी अशोक महोबिया को लोकायुक्त की विशेष अदालत ने 4 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही ₹10000 जुर्माना भी ठोका है. महोबिया ने जमीन के सीमांकन के लिए 7000 रुपये घूस लिया था.
₹7000 घूस के बदले पटवारी को 4 साल की कैद, जुर्माना भी लगा - पुलिस
पटवारी अशोक महोबिया को लोकायुक्त की विशेष अदालत ने 4 साल सश्रम कारावास की सजा के साथ ₹10000 जुर्माना लगाया है.
दरअसल, अशोक महोबिया ने राजेश पटेल से जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत राजेश ने लोकायुक्त पुलिस से की थी. जिसके बाद अशोक महोबिया को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक ट्रैप तैयार किया गया और राजेश के जरिए अशोक को ₹7000 घूस लेते लोकायुक्त ने दबोच लिया.
लोकायुक्त की विशेष अदालत ने गवाहों-सबूतों के आधार पर अशोक महोबिया को विशेष न्यायाधीश ने 4 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में काफी लंबा समय लगता है, लेकिन इस मामले में महज 2 सालों में ही लोकायुक्त ने पटवारी को सजा सुना दी है. हालांकि, अभी पटवारी के पास हाईकोर्ट जाने का विकल्प खुला है.