जबलपुर।शहर के चेरीताल इलाके में इन दिनों महिलाएं घर का कामकाज छोड़कर धरना दे रही हैं. सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा रहीं इन महिलाओं की मांग है कि इलाके में खोली जा रही शराब की दुकान पर रोक लगाई जाए. इन महिलाओं ने मंगलवार को शराब दुकान के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकान पर पहुंचे शराब की खेप से भरे ट्रक को वहां से भगा दिया गया.
महिलाओं ने किया आंदोलन:चेरीताल में 50 से ज्यादा महिलाएं बीते 2 दिन से सड़क पर बैठी हुई हैं. इन्होंने बताया कि उनके भारी विरोध के बाद बीते साल इस जगह से शराब दुकान को हटा दिया गया था लेकिन इस साल फिर यहां नई दुकान खोली जा रही है. महिलाओं का कहना है कि बीते साल शराब पीने की वजह से उनके मोहल्ले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां आने वाले शराबियों और बदमाशों के कारण बड़ी परेशानी होती है, ऐसे में अब यहां पर शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी. खास बात यह है कि इस आंदोलन का नेतृत्व कोई सियासी पार्टी नहीं, बल्कि ये महिलाएं ही मिलकर कर रही हैं.