मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: नहर में डूबी प्रॉपर्टी डीलर की कार, लोगों ने जताई हत्या की आशंका - लोगों ने हत्या की आशंका जताया

शहर के बरगी इलाके के प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र यादव की कार नहर में डूब गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला.

नहर में डूबी प्रॉपर्टी डीलर की कार

By

Published : May 19, 2019, 11:44 PM IST

जबलपुर। शहर के बरगी इलाके में एक कार नहर में डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पानी का बहाव तेज होने के कारण कार करीब 500 मीटर दूर चली गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला. कार में एक शख्स का शव मिला है जिसकी पहचान प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र यादव के तौर पर हुई है.

नहर में डूबी प्रॉपर्टी डीलर की कार

सीएसपी रवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र यादव शहर के माड़ो ताल इलाके में रहते हैं. रवि चौहान ने बताया की सत्येंद्र शुक्रवार को घर से निकले थे. घर नहीं लौटे ने पर परिजनों ने माड़ो ताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस प्रॉपर्टी डीलर की तलाश में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है. उसी के करीब उनका फार्महाउस है और वह वहां अक्सर जाया आया करते थे.
पुलिस का कहना है कि कार कंट्रोल नहीं करने की वजह से सत्येंद्र की गाड़ी नहर में गिर गई और सत्येंद्र इसमें से नहीं निकल पाए. इस वजह से उनकी मौत हो गई. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी के विवाद में सत्येंद्र की हत्या कर दी गई हो. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details