जबलपुर।नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में जहां सिटी अस्पताल के मालिक सरबजीत सिंह मोखा जेल में हैं. वहीं उनकी पत्नी जसमीत मोखा पुलिस रिमांड में हैं, जबकि बेटे हरकरण सिंह फरार है. इसको देखते हुए अब जिला प्रशासन के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने सिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में वर्तमान की स्थिति में 16 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 14 कोरोना और दो अन्य बीमारी से ग्रसित हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने अस्पताल में मरीजों को उपचार में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटी अस्पताल को पत्र जारी कर नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है. साथ ही निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में भर्ती सभी मरीजों का विधिवत उपचार हो. इसके अलावा अब कोई भी नया मरीज भर्ती न हो.