मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की अश्लीलता, थाने में शिकायत दर्ज - जबलपुर क्राइम न्यूज

जबलपुर की एक छात्रा ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायत की है. जबलपुर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर केस डायरी चित्रकूट भेजी है.

Professor molested student in jabalpur
छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की अश्लीलता

By

Published : Mar 8, 2022, 10:57 PM IST

जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जबलपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की है. पीड़ित छात्रा महिला थाने में गई जहां से उसे अपनी शिकायत दर्ज करवाने सिविल लाइन थाने भेजा गया. इधर छात्रा की शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सतना जिले में डायरी भेज दी है.

चित्रकूट में छात्रा के साथ अश्लीलता
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा समाजशास्त्र की स्टूडेंट है और वह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर रज्जन द्विवेदी सहित कई अन्य छात्रों के साथ चित्रकूट गई थी. छात्रा का आरोप है कि चित्रकूट में असिस्टेंट प्रोफेसर ने उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती है.

महिला दिवस पर मर्दानी बनीं छात्राएंः छेड़खानी कर रहे मनचलों की धुनाई, देखें वीडियो

छात्रा ने की महिला थाने में शिकायत
असिस्टेंट प्रोफेसर रज्जन द्विवेदी के खिलाफ शिकायत करने वाली छात्रा महिला थाने पहुंची,जहां पर कई घंटों तक वह बैठी रही. आखिरकार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के दखल के कारण महिला थाने से केस को सिविल लाइन भेजा गया. सिविल लाइन थाना पुलिस एफआईआर दर्ज करके डायरी को चित्रकूट भेजने की तैयारी में जुट गई है.

(Professor molested student in jabalpur) (Rani Durgavati University)

ABOUT THE AUTHOR

...view details