मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईद मिलादुन्नबी: जबलपुर में इस बार नहीं निकलेगा जुलूस, कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर लिया फैसला

इस साल जिला प्रशासन ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जुलूस नहीं निकालने को कहा है.

Eid Miladunbi
ईद मिलादुन्नबी

By

Published : Oct 30, 2020, 3:03 AM IST

जबलपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज एक बड़ा जुलूस निकालता था लेकिन इस साल जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जुलूस नहीं निकालने को कहा है. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज जबलपुर में मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. बैठक में यह तय किया गया कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाइडलाइन में जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस बार जबलपुर में जुलूस नहीं निकलेगा.

जबलपुर में इस बार नहीं निकलेगा जुलूस

लोग मस्जिदों में इकट्ठे होकर त्योहार मना सकते हैं लेकिन जुलूस की शक्ल में सड़कों में नहीं निकलेंगे. हालांकि प्रशासन के इस फैसले से मुस्लिम समाज बहुत खुश नजर नहीं आया, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने की बात रखी गई. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर इस प्रकार ही सुरक्षा बरत रहा है.

वहीं मुस्लिम समाज में इस बात का रोष है कि अभी दुर्गा विसर्जन के समय दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए कुछ जगहों पर जुलूस निकले थे, फिर इनकी अनुमति प्रशासन ने कैसे जारी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details