जबलपुर ।खुड़ाबल गांव में शहीद अश्विनी काछी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. हालांकि ये प्रतिमा परिवार के लोगों ने ही अपने पैसे खर्च करके बनवाई है, जबकि राज्य शासन ने प्रतिमा बनाने का वादा किया था. वहीं प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजिनक हो ताकि जिन लोगों ने अपना बेटा खोया है उन्हें ये जानने का हक है कि आखिर किसकी गलती की वजह से आतंकियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.
पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए- मंत्री प्रियव्रत सिंह
प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो ताकि जिन लोगों ने अपना बेटा खोया है उन्हें ये जानने का हक है कि आखिर किसकी गलती की वजह से आतंकियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.
इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि खुड़ाबल गांव पर शोध कार्य किया जाना चाहिए और एक पुस्तक लिखी जानी चाहिए कि आखिर एक ही गांव से इतने सारे जवान कैसे तैयार होते हैं और कैसे वे देश की सेवा के लिए निकलते हैं. वहीं गांव के तीन सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए इसलिए इस गांव पर लिखी जाने वाली पुस्तक को आठवीं क्लास के सिलेब्स में शामिल किया जाना चाहिए. ताकि दूसरे बच्चे भी इस शहीदी गांव को पहचान सकें. देश की सेवा के लिए तत्पर हो सकें.
शहीद अश्विनी काछी को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, उपाध्यक्ष हिना कावरे, मध्यप्रदेश शासन के दो कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया और प्रियव्रत सिंह, बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी भी गांव पहुंचे.