जबलपुर।महाकौशल के आदिवासी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा जताया था. कांग्रेस को सबसे अच्छी बढ़त महाकौशल इलाके से ही मिली थी. कांग्रेस इस बढ़त को बरकरार रखना चाहती है, इसीलिए कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महाकौशल इलाके में एक के बाद एक विधानसभा चुनाव का प्रचार करने बुलाया है. इसी सिलसिले में आज यानि 12 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडला आ रहीं है, यहां वे एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगी.
प्रियंका गांधी का कार्यक्रम:प्रियंका गांधी के अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार वे लगभग 10:30 पर दिल्ली से एक निजी विमान से जबलपुर पहुंचेंगी, यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वे 11:00 मंडला के चौहान पहुंचेंगी. जहां सबसे पहले प्रियंका गांधी आदिवासियों के धार्मिक स्थल चौगान मड़िया में पूजा-अर्चना करेंगी, इसके बाद मंडला के रामनगर इलाके में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेगी. इसके बाद 11:30 से 1 बजे तक रामनगर में एक सभा को संबोधित करेंगी. 1:00 बजे प्रियंका गांधी वापस जबलपुर के लिए रवाना होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का जवाब:5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में एक आदिवासी सभा को संबोधित किया था, इस आदिवासी सभा में ज्यादातर सुनने वाले मंडला डिंडौरी के आदिवासी इलाकों से लाए गए थे. वहीं मंडला में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू करने के लिए पहुंचे थे, इसी के जवाब में कांग्रेस ने यहां प्रियंका गांधी की सभा का आयोजन किया है.