ग्वालियर/भोपाल।मध्य प्रदेश में इन दोनों लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का एक पत्र राजनीतिक गलियारों में सनसनी का माहौल पैदा किए हुए हैं. खास बात यह है कि यह पत्र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि "जिस तरह से कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन की सरकार थी, ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन की सरकार है." कांग्रेस महासचिव के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार को घेरा है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर जवाबी हमला किया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना:प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कहा है "मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी, मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया. अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी." इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि "बेहद शर्मनाक कांग्रेस किस प्रकार झूठ पर आधारित राजनीति करती है, यह उसका प्रमाण है. 50% कमीशन के एक फर्जी पत्र के आधार पर पहले कांग्रेस के नेता अरुण यादव ट्वीट करते हैं. उसी के आधार पर प्रियंका गांधी से लेकर जयराम रमेश और खुद कमलनाथ ट्वीट कर रहे हैं. एमपी में शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस है. इस प्रकार की कमीशन की बात पूरी तरह से फर्जी है.
सलूजा बोले-शिवराज सरकार को बदनाम करने की कोशिश:सूलजा ने कहा कि सिर्फ चुनाव के एजेंडे को सेट करने के लिए इस तरह से फर्जीवाड़े का सहारा लिया जा रहा है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस फर्जी पत्र के आधार पर कांग्रेस के नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया जाए. कांग्रेस को चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, तो इस तरह से फर्जी पत्र तैयार कर सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. जिस कमलनाथ की सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार व दलालों का अड्डा बना रहा. ट्रांसफर उद्योग पूरे 15 माह चलता रहा. जहां सारी जन हितेषी योजनाएं बंद कर दी गई , वो लोग आज शिवराज सरकार पर मनगढ़ंत, झूठे आरोप लगा रहे हैं.