जबलपुर। डिंडौरी जेल में एक मामले में विचारधीन कैदी की मंगलवार शाम जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक दुर्गेश बट्टे निवासी रामनगर थाना करंजिया जिला डिंडोरी का रहने वाला था
जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - युवक कि मौत
जिला जेल में सजा काट रहे कैदी की अचानक हुई तबीयत खराब जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक को 10 साल पुराने ट्रैक्टर एक्सीडेंट केस के मामले में दो वारंट जारी किए गए थे, पेश न होने के कारण कोर्ट ने उसे एक महीने पहले ही जेल भेजा था बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान युवक कि मौत हो गई.
वहीं परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि जेल के अंदर उसे जलाया गया है, जेल प्रबंधन खुद को बचाने के लिए सब्जी से जलना बता रही है, वहीं परिजनों का कहना यह भी है कि दुर्गेश की जमानत हो गई थी वह एक दो दिनों में जेल से बाहर आने वाला था लेकिन जेल प्रबंधन द्वारा उसे जलाकर मार दिया गया है.