मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षकों को कार्यालय आने के दिए आदेश, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए कहा गया है. प्राचार्य के इस आदेश से शिक्षकों में काफी नाराजगी है.

Principal of engineering college ordered teachers to come to office
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षकों को कार्यालय आने के दिए आदेश

By

Published : Jun 2, 2020, 12:21 PM IST

जबलपुर। कोरोना संकट के चलते पूरे देश में स्कूल कॉलेज बंद हैं. लेकिन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने कर्मचारी और शिक्षकों को कार्यालय आने का फरमान जारी कर दिया है. इस आदेश के प्रति शिक्षकों में खासा आक्रोश है. शिक्षकों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार के जो आदेश हैं, वो महाविद्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए हैं ना कि शिक्षकों के लिए. बावजूद इसके प्राचार्य महोदय ने HOD को फरमान जारी किया है कि सभी शिक्षकों को बुलवाया जाए, जो की पूरी तरह से गलत है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि सरकार के निर्देश पर ही शिक्षकों को महाविद्यालय में बुलवाया गया है.

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षकों को कार्यालय आने के दिए आदेश

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है. इसके बाद भी शिक्षकों को कॉलेज बुलाया जा रहा है. जिससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है. शिक्षक सुनील कुमार का कहना है कि शैक्षणिक संस्थाओं में अगर स्टाफ और शिक्षक आते हैं तो निश्चित रूप से छात्र भी आएंगे. ऐसे में महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हमेशा बना रहेगा.

बहरहाल, प्राचार्य के इस आदेश के बाद शिक्षक और प्रचार्य में ठन गई है. शिक्षक जहां इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं. वहीं प्रचार्य इसे शासन का आदेश बता रहे हैं. हालांकि जब हमने आदेश की कॉपी प्राचार्य से मांगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details