जबलपुर। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर का दौरा प्रस्तावित है. इसी कड़ी में 6 और 7 मार्च 2021 को होने वाले राष्ट्रपति के आगमन पर संसद के मुख्य सचेतक एवं सांसद ने उनके साथ मुलाकात कर उन्हें मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.
जायजा लेने के लिए पहुंचा पुलिस और प्रशासनिक अमला
राष्ट्रपति ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ऐसे में ग्वारीघाट पर होने वाली 6 मार्च की शाम महाआरती में राष्ट्रपति शामिल होंगे. लिहाजा घाट पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंचा. घाट के दोनों ओर सुरक्षा के लिहाज से स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं, तो वहीं वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए लगातार सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.