मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वारीघाट महाआरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति, प्रशासन ने लिया जायजा - Guarighat

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे. इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला ग्वारीघाट पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचा.

President ramnath kovind will join Gwarighat Mahaarti
महाआरती में शामिल होंगे राष्ट्पति

By

Published : Mar 2, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:11 PM IST

जबलपुर। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर का दौरा प्रस्तावित है. इसी कड़ी में 6 और 7 मार्च 2021 को होने वाले राष्ट्रपति के आगमन पर संसद के मुख्य सचेतक एवं सांसद ने उनके साथ मुलाकात कर उन्हें मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

जायजा लेने के लिए पहुंचा पुलिस और प्रशासनिक अमला

राष्ट्रपति ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ऐसे में ग्वारीघाट पर होने वाली 6 मार्च की शाम महाआरती में राष्ट्रपति शामिल होंगे. लिहाजा घाट पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंचा. घाट के दोनों ओर सुरक्षा के लिहाज से स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं, तो वहीं वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए लगातार सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

महाआरती में शामिल होंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने देखी व्यवस्थाएं

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 मार्च को मानस भवन में न्यायिक एकेडमी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही अगले दिन 7 मार्च को दमोह जाएंगे. सिंगौरगढ़ किला सहित पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे.

सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी

बहरहाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के दौरान कोई भी कमी न रहे, इसको लेकर प्रशासन लगातार मैराथन बैठकों और तैयारियों में जुटा हुआ है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details