मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा महाआरती में शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे कोविंद

जबलुपर पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ज्यूडिशियल एकेडमी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम को नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे..

By

Published : Mar 6, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 2:04 PM IST

president
राष्ट्रपति

जबलपुर।देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंच गए हैं. राज्यपाल आनंदी बेन और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. सीजेआई एसए बोबडे सहित देश की जानी-मानी हस्तियों का जबलपुर में आगमन है. महामहिम रामनाथ कोविंद के एयरपोर्ट आगमन से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर चाक-चौबंद की गई है.

सीएम ने की अगवानी

नर्मदा महाआरती में शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम को नर्मदा ग्वारीघाट में महाआरती में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर ही शहर में विशेष आकर्षक साज-सज्जा की गई है. साथ-साथ नर्मदा तट और ग्वारीघाट को भी आकर्षक बनाया गया है. वहीं हाई कोर्ट की एतिहासिक इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वे शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस से ग्वारीघाट पहुंचेंगे और महाआरती में शामिल होंगे.

महाआरती के बाद राष्ट्रपति जाएंगे मध्प्रदेश हाईकोर्ट

शाम को महाआरती में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति कोविंद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात करीब 9 बजे सर्किट हाउस लौटेंगे, फिर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

जबलपुर में राष्ट्रपति

लाइटिंग से दमके नर्मदा तट

नर्मदा महाआरती में शामिल होने से पहले राष्ट्रपति ग्वारीघाट के उमाघाट समेत आसपास के सभी घाटों पर विशेष साज-सजावट और लाइटिंग की गई है, जिसके कारण यहां का नजारा बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है.

सजे घाट

तिरंगे की रोशनी से हुआ रोशन हाई कोर्ट

कार्यक्रम के मद्देनजर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की एतिहासिक इमारत में विशेष साज-सज्जा से तिरंगे की ऐसी आभा दी गई है कि लोगों की निगाह वहीं टिकी रह जाती है.

रोशन हुआ हाई कोर्ट

चौकसी-रिंग राउंड कारकेड का मुआयना

वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार ने रिहर्सल के दौरान रिंग राउंड कारकेड का मुआयना किया. वहीं उनके साथ संभागीय कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा वीआईपी वाहनों पर सवार होकर रिहर्सल में शामिल हुए.

सजे घाट

हर तरफ चौकसी

राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम के लिए दो हजार से अधिक का बल बाहर से बुलाया गया है. बल की तैनाती को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अधिकारियों से चर्चा भी की.

महाआरती में शामिल होने वाले आचार्याें-पुरोहितों की हुई कोरोना जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. ड्राइवरों और अधिकारियों के साथ ही सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति महाआरती में भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए आरती में शामिल होने वाले सभी आचार्यों और पुरोहितों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है.

ज्यूडिशियल एकेडमी कार्यक्रम में राष्ट्रपति को 'गार्ड ऑफ ऑनर'

राष्ट्रपति कोविंद का शेड्यूल

  • शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस से नर्मदा तट स्थित ग्वारीघाट के लिए वे रवाना होंगे. जहां राष्ट्रपति संध्या नर्मदा महाआरती में शिरकत करेंगे.
  • राष्ट्रपति शाम 7:30 बजे के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • वहां रात्रि भोज के बाद करीब 9 बजे सर्किट हाउस वापस जाएंगे.
  • जबलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.
  • दूसरे दिन 7 मार्च को सुबह करीब 10 बजे रामनाथ कोविंद दमोह के लिए रवाना होंगे.
  • दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे.
  • जहां से करीब 2 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.
Last Updated : Mar 6, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details