जबलपुर।शनिवार 6 मार्च को मध्यप्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हो रहा है. जिसकी तैयारी में राज्य सरकार और जिला प्रशासन जुटा हुआ है. 6 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ज्युडिशियल एकेडमी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही मां नर्मदा की महाआरती करेंगे. प्रेसिडेंट कोविंद देश के पहले राष्ट्रपति होंगे जो नर्मदा नदी की महाआरती करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वो 7 मार्च को दमोह जाएंगे.
राज्यपाल-मुख्यमंत्री रहेंगे राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मौजूद
ज्यूडिशियल अकादमी के कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रपति नर्मदा की महाआरती करेंगे, दमोह में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 6 और 7 मार्च को जबलपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. ऐसे में सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर रहेगी. लिहाजा आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.
प्रशासन की तैयारियां पूरी
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के काफिले में करीब 300 गाड़ियां शामिल होंगी. एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति के जबलपुर आगमन पर 6 और 7 मार्च को शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही आमजन को सूचना भी दी जाएगी कि वीवीआईपी आगमन पर किस मार्ग का उपयोग नहीं करना है.
2000 से ज्यादा पुलिस कर्मी रहेंगे मौजूद
जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जबलपुर और दमोह आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों की कल एक अहम बैठक ली. बैठक में आईजी भगवत सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए. आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा कि महामहिम के आगमन को लेकर बीते 1 सप्ताह से लगातार पुलिस-प्रशासन तैयारी कर रहा है. राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे पर शहर और आस पास के जिलों से 2 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा.
20 से ज्यादा IPS अधिकारियों की ड्यूटी
दमोह जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने 20 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, इसके अलावा सेना के अधिकारी भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी भगवत सिंह चौहान ने रेंज के सभी एसपी-एएसपी की बैठक ली और निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय दौरे पर किसी भी तरह की चूक ना हो.