जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के चलते करीब 186 लोगों ने दम तोड़ दिया. गुरूवार को एक गर्भवती महिला की कोरोना से मौत हो गई. मौत के बाद उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव पायी गई थी. मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बुलेटिन में कहा गया कि गर्भावस्था के दौरान शरीर की प्रतिरोधी क्षमता घटने की वजह से गुलनाज की मौत हो गई है.
सांस लेने में हुई थी तकलीफ
घटना के बाद मृत्यु मोक्ष संस्था ने गुलनाज को सुपाताल कब्रिस्तान में दफनाया. गुलनाज 3 महीने से गर्भवती थी और जबलपुर के सिंधी कैंप इलाके में रहती थी. गुलनाज को 5 मई को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसलिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद ही उसकी मृत्यु हो गई.
मोक्ष संस्था ने दफनाया
इसके बाद उसका सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है और इसमें गुलनाज कोरोना वायरस की पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि मौत के बाद परिवार के ज्यादा लोग मेडिकल अस्पताल शव लेने नहीं पहुंचे थे, जो लोग पहुंचे थे, उन्होंने गुलनाज का कफन दफन करने में असमर्थता बताई थी. इसलिए जबलपुर की मोक्ष संस्था ने गुलनाज अंसारी को सुपताल कब्रिस्तान में दफनाया.
मेडिकल कॉलेज ने जारी किया बुलेटिन
मेडिकल कॉलेज में जारी किए हेल्थ बुलेटिन में गुलनाज की मृत्यु के बारे में बताया गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि गर्भधारण के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इसलिए यदि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस हमला करता है तो यह घातक हो सकता है. इसलिए गुलनाज को नहीं बचाया जा सका.
जबलपुर में 116 कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को 37 सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें केवल गुलनाज का सैंपल ही पॉजिटिव पाया गया था. इस तरीके से जबलपुर में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 116 पर पहुंच गई है और कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. अब तक 15 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.