जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) के महाधिवक्ता पद से पुरुषेन्द्र कौरव के इस्तीफा देने व हाईकोर्ट जज नियुक्त (High Court Judge Appointment) होने के उपरांत अगला महाधिवक्ता को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. मप्र शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह (Senior Advocate Prashant Singh) को प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है.
17वें महाधिवक्ता बने प्रशांत सिंह
बताया जा रहा है कि प्रशांत सिंह आरएसएस से जुड़े हुए हैं. उन्हें वकालत में काफी अनुभव है. इसके पूर्व भी वह अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं. सीनियर एडवोकेट प्रशांत सिंह प्रदेश के 17वें महाधिवक्ता होंगे.
नियुक्ति को लेकर आदेश जारी
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट जज नियुक्त होने के बाद कौरव ने विगत दिनों महाधिवक्ता पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा था. जिसके बाद उच्च स्तर पर हुए मंत्रणा के बाद नये महाधिवक्ता पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह के नाम पर मुहर लगाई गई. उनकी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किये गये हैं.
एमपी में 6 न्यायिक अधिकारी बनेंगे हाईकोर्ट जज, सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने की अनुशंसा
जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक व सेवा संबंधी सभी तरह के मामलों के कुशल पैरोकार हैं. सिंह को वकालत का काफी अनुभव है और वह आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं. एडवोकेट प्रशांत सिंह के महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देना शुरू कर दिया है.