Prahlad Patel On Randeep Surjewala: प्रहलाद पटेल का कांग्रेस सांसद पर पलटवार, बोले-बौरा गए हैं रणदीप सुरजेवाला - Randeep Surjewala Controversial Statement
Prahlad Patel On Randeep Surjewala: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. प्रहलाद पटेल ने कहा रणदीप सुरजेवाला बौरा गए हैं.
रणदीप सुरजेवाला और प्रहलाद पटेल
By
Published : Aug 16, 2023, 5:28 PM IST
|
Updated : Aug 16, 2023, 5:58 PM IST
प्रहलाद पटेल का कांग्रेस सांसद पर पलटवार
जबलपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पटेल ने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरेजावाला के बयान पर पलटवार किया. प्रहलाद पटेल ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला बोरा गए हैं और हार की वजह से उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है. भले ही जनादेश हमारे पक्ष में हो या विरोध में कोई जनता को गाली नहीं देता. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने 50 प्रतिशत कमीशन वाले मामले पर प्रियंका गांधी पर भी बयान दिया.
पागल हो गए हैं रणदीप सुरजेवाला: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने भाषण में जनता को ही राक्षस बता दिया था. उनका कहना है कि "जो लोग भारतीय जनता पार्टी में वोट करते हैं, वे राक्षस हैं, इस बयान पर भारत सरकार में राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि "लोकतंत्र में जनमत कई बार हमारे पक्ष में नहीं आता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम जनता को ही गाली देना शुरू कर दें. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जिस तरीके से जनता को राक्षस कहा है, उससे लग रहा है कि वह पागल हो गए हैं." वहीं जब प्रियंका गांधी कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली चिट्ठी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि "इसी झूठे आरोप की वजह से प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR हुई है."
अवंतीबाई की जयंती में शामिल हुए प्रहलाद पटेल
अंग्रेज ने बायोग्राफी में किया अवंतीबाई का जिक्र:जबलपुर में प्रहलाद पटेल ने आज धनवंतरी नगर चौक पर रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रहलाद पटेल का कहना है कि रानी अवंती बाई लोधी का इतिहास गौरवीय है. उनके बारे में उनसे परास्त हुए एक अंग्रेज अफसर ने ही अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि रानी ने अंग्रेजों का टैक्स अपने खजाने से दे दिया था, लेकिन जनता पर टैक्स नहीं लगाने का आदेश दिया था. इस बात पर अंग्रेजों और उनके बीच में लड़ाई हुई, जिसमें अंग्रेजों को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन रानी अवंती बाई की यह गौरव गाथा भारतीय इतिहास में दर्ज नहीं हुई. अंग्रेज अफसर की बायोग्राफी के बाद ही इसके बारे में लोगों को पता लगा. प्रहलाद पटेल का कहना है कि दरअसल हमारे इलाके के कई ऐसे ऐतिहासिक महापुरुष हैं. जिनके बारे में इतिहास में नहीं लिखा गया, इसलिए उनकी जन्म तारीख लोगों को पता नहीं है. हालांकि उनकी शहादत का दिन ज्यादातर लोगों को पता रहता है. इसलिए जहां तक संभव हो सकता है, वह उनकी शहादत के दिन को जरूर मनाते हैं और उस दिन उन्हें याद करते हैं.
केंद्रीय मंत्री जबलपुर-होशंगाबाद में एक्टिव: बता दें प्रहलाद पटेल का यह जबलपुर में पिछले कुछ महीनों में लगातार तीसरा बड़ा कार्यक्रम है. जिसमें वे शामिल हुए. बीते कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहे हैं कि प्रहलाद पटेल अपना संसदीय क्षेत्र बदल सकते हैं और पार्टी उन्हें जबलपुर या होशंगाबाद से भी चुनाव मैदान में उतर सकती है. इसलिए प्रहलाद पटेल इन दोनों ही क्षेत्र में छोटे-बड़े कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आ रहे हैं.