जबलपुर। इंदौर लोकसभा सीट से सुमित्रा महाजन के नाम पर अब भी तलवार लटकी हुई है, लेकिन सांसद प्रहलाद पटेल इस सीट से भाजपा की जीत के लिए आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्होंने बयान दिया है कि इंदौर सीट से सुमित्रा महाजन या फिर जिस पर उनका आशीर्वाद होगा वही चुनाव जीतेगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कर्मचारियों से माफी मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी गलती क्यों कि जो माफई मांगनी पड़ी.
दिग्विजय सिंह पर सांसद प्रहलाद पटेल का हमला, कहा- ऐसी गलती ही क्यों कि जो माफी मांगनी पड़ी - Lok Sabha elections
जबलपुर। इंदौर लोकसभा सीट से सुमित्रा महाजन के नाम पर अब भी तलवार लटकी हुई है, लेकिन सांसद प्रहलाद पटेल इस सीट से भाजपा की जीत के लिए आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्होंने बयान दिया है कि इंदौर सीट से सुमित्रा महाजन या फिर जिस पर उनका आशीर्वाद होगा वही चुनाव जीतेगा. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा कर्मचारियों से मांगी गई माफी पर भी हमला बोला है.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी उठापठक पर सांसद प्रहलाद पटेल ने खुलकर बयान दिया है. हॉट सीट बनी भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह के पूजा पाठ और कर्मचारियों से माफी मांगने पर पटेल ने जुबानी हमले बोले हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह अपनी विचारधारा तय करनी चाहिए. जहां. तक कर्मचारियों से सार्वजनिक तौर पर माफी की बात है तो ऐसी आपराधिक गलती ही क्यों कि जिसके लिए माफी मांगनी पड़े.
हाल ही मे चर्चाओं मे आए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे की दावेदारी और फिर दावेदारी वापस लेने के मामले मे भी सांसद पटेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद को लेकर जो सख्ती पार्टी ने बरती है मैं उसके साथ हूं. अगर मेरे बाद मेरा बेटा चुनाव मैदान मे उतरे तो ये फॉर्मूला कतई स्वीकार नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने न्याय योजना को लेकर एक बार फिर चर्चाओं मे आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि योजना के नाम पर गरीब को 72 हजार रूपए साल देना जुमला है. गांव का एक गरीब प्रतिदिन 200 रूपए की शराब पीता है. ऐसे में गरीब परिवार अगर प्रतिदिन मद्यपान करना बंद कर दे तो साल भर में बचत कर राहुल गांधी को लौटा सकते हैं.