जबलपुर| प्रदेश की 6 सीटों पर हो रहे मतदान में बीजेपी नेता और दमोह से सांसद प्रत्याशी प्रहलाद पटेल भी अपना वोट डालने के आज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है.
जबलपुर: बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल ने परिवार के साथ किया मतदान - मतदान
बीजेपी नेता और दमोह से सांसद प्रत्याशी प्रहलाद पटेल भी अपना वोट डालने के आज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है.
जबलपुर के शक्तिनगर बूथ क्रमांक 208 में अपना मतदान करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिस तरह से गर्मी है बावजूद सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनों में लग कर वोट कर रहे हैं. ये लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं क्योंकि शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी मतदान के लिए जनता जागरुक हुई है.
वहीं कांग्रेस का 'नारा वक्त है बदलाव का' को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो विधानसभा चुनाव में बदलाव हुआ है उससे जनता अब पछता रही है. इसलिए लोकसभा चुनाव में अब यह गलती जनता नहीं दोहराएगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी परंपरागत सीटों के साथ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेंगे.