मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टे मिलने के बाद प्रहलाद लोधी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, दो करोड़ में भी नहीं बिकने पर रची गई साजिश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्रहलाद लोधी की सजा पर स्टे लगा दिया है, जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं.

प्रहलाद लोधी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

By

Published : Nov 7, 2019, 8:49 PM IST

जबलपुर। निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी को मारपीट के एक मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी, जिसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें प्रहलाद लोधी की सजा पर स्टे लगा दिया गया है. हाईकोर्ट के इस आदेश पर विधायक प्रहलाद लोधी ने खुशी जताई है.

प्रहलाद लोधी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
उनका कहना है कि निचली अदालत ने उनकी बात नहीं सुनी थी और उनके ऊपर जो मुकदमा बनाया गया है वह भी राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के वक्त कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा था, जिसके एवज में दो करोड़ रूपय देने की बात भी कही थी, लेकिन जब उन्होंने पैसा लेने से मना कर दिया, तब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू किया गया.
लोधी ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं और जमीन से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए कांग्रेस को लगा कि ये कमजोर कड़ी है और इसे अपने जाल में फंसाया जा सकता है, लेकिन जब कांग्रेस ऐसा नहीं कर पाई तो उसने मेरी विधायकी समाप्त करने की रणनीति बना ली. वह किसी भी हालत में बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे और न्यायालय का पूरा सम्मान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details