जबलपुर। कोरोना संक्रमण से देश में जहां रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं, वहीं जबलपुर में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. शहर के डुमना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
डुमना एयरपोर्ट पर खुले में पड़ी मिली इस्तेमाल की गई पीपीई किट
जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट इस्तेमाल की गई पीपीई किट आदि खुले में फेंका गया है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है.
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर खुले में इस्तेमाल की गई पीपीई किट फेंकी गई है, खुले में पड़ी विंड स्क्रीन, सूट, ग्लब्स ये उन यात्रियों की है, जिसे हवाई यात्रा के बाद डिकम्पोज किया जाना था, लेकिन उसे खुले में फेंका जा रहा है, शहर में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, ऊपर से ऐसी लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है.
अनलॉक में कुछ रियायतें मिलने के बाद बाजारों में छूट दी गई है. साथ ही नियम और शर्तों के साथ दुकानें खोलने की रियायत भी दी गई है. जिसके बाद लोग आपस में और ज्यादा संपर्क में आने लगे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है.