जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उस समय भगदड़ मच गई, जब इमारत की बिजली अचानक से चली गई. दरअसल इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड-19 के गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं देर रात करीब 11 बजे इमारत की बिजली अचानक से गुल हो गई.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बिजली गुल रीवाः सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण
सवालों के घेरे में अस्पताल
बिजली चले जाने से कोविड-19 के मरीज खुले आसमान में आ गए, जिससे वहां भगदड़ मच गई. आनन-फानन में जब इसकी जानकारी मेडिकल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी को लगी, तो जबलपुर संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अन्य प्रशासनिक अमला मेडिकल कॉलेज पहुंच गया. करीब आधे घंटे बाद बिजली आ गई. बिजली आने के बाद वहां के मरीजों ने चैन सवालोकी सांस ली, लेकिन बिजली गुल हो जाने से अस्पताल सवालों के घेरे में आ गई है.