मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता BJP सांसद राकेश सिंह! ढूंढकर लाने वाले को कांग्रेस ने दी इनाम देने की घोषणा - missing BJP MP Rakesh Singh

कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) ने सोशल मीडिया (social media) पर बीजेपी सांसद राकेश सिंह को लापता (missing BJP MP Rakesh Singh) बताते हुए उन्हें तलाश कर लाने वाले को उचित ईनाम देने की बात कही है.

Rakesh Singh of missing post
राकेश सिंह का लापता पोस्ट

By

Published : Apr 19, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 3:49 PM IST

जबलपुर। कोरोना काल में बीजेपी सांसद राकेश सिंह (BJP MP Rakesh Singh), का जबलपुरवासियों से दूर रहना कांग्रेस (Congress) को नहीं राह नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इस वैश्विक महामारी (Global epidemic) में कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) ने सोशल मीडिया (social media) पर बीजेपी सांसद राकेश सिंह को लापता बताते हुए उन्हें तलाश कर लाने वाले को उचित ईनाम देने की बात कही है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कांग्रेस के मैसेज पर राकेश सिंह ने भी फेसबुक (Facebook) में अपना वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनके परिवार के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) है और घर पर आइसोलेट है.

ढूंढकर लाने वाले को कांग्रेस ने दी इनाम देने की घोषणा

जबलपुर बेहाल और सांसद 'गायब'

कोरोना महामारी में जबलपुर सांसद राकेश सिंह (BJP MP Rakesh Singh), का जनता के बीच न रहना कांग्रेस को नही भा रहा है. कांग्रेस और एनएसयूआई ने बीजेपी सांसद का फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि जबलपुर बेहाल है सांसद कहां है. सोशल मीडिया में एनएसयूआई ने यह भी लिखा है कि"लगता है कि अब जबलपुर की स्ट्रीट लाइट लाल करवानी पड़ेगी तभी साहब दिख पाएंगे. एनएसयूआई ने अब सांसद राकेश सिंह को तलाश कर लाने वाले को उचित ईनाम देने की बात कही है.

लापता राकेश सिंह

MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

आपके सांसद भी तो दिल्ली में बैठे हैं

जबलपुर सांसद राकेश सिंह, पर लापता होने का आरोप लगाने वाले एनएसयूआई कार्यकर्ताओ से जब पूछा गया कि आपके राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी तो जबलपुर को भूलकर दिल्ली में बैठे हुए है जिस पर एनएसयूआई कार्यकर्ता राहुल बघेल का कहना था कि हमारे सांसद भले ही दिल्ली में बैठे है पर उनकी नजरे जबलपुर में है और ऑक्सीजन की कमी की जैसे ही उन्हें जानकारी लगी तो पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत (Former Finance Minister Tarun Bhanot) के माध्यम से उन्होंने दो ट्रक ऑक्सीजन, जबलपुर के लिए भिजवाई है.

सांसद राकेश सिंह

BJP सांसद राकेश सिंह के पोस्टर पर कांग्रेस का निशाना

राकेश सिंह है 'कोरोना पॉजिटिव'

कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा लगातार राकेश सिंह के लिए किए जा रहे लापता पोस्ट का जवाब भी अब राकेश सिंह ने दिया है. सांसद राकेश सिंह ने फेसबुक के माध्यम से बताया की वह और उनके परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने पांच मिनिट से ज्यादा भी बात करने को मना किया है बावजूद इसके वो लगातार डॉक्टर-प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details