मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में मोहल्ला क्लीनिक पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा- भगवान बचाए - Mohalla Clinic

मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की है. सरकार के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस योजना पर सवाल उठाए हैं.

politics-on-mohalla-clinic-in-madhya-pradesh
MP में मुहल्ला क्लीनिक पर सियासी बवाल

By

Published : Dec 7, 2019, 9:26 PM IST

भोपाल। मोहल्ला क्लीनिक को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत तेज हो गई है. दिल्ली सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी सूबे में मोहल्ला क्लीनिक शुरू की है. लेकिन सरकार के इस फैसले पर प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है. कमलनाथ सरकार के इस फैसले पर बीजेपी हमलावर हो गई है.

MP में मुहल्ला क्लीनिक पर सियासी बवाल


मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने आज ही इंदौर में संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी है. सरकार के इस कदम को बीजेपी ने फिजूलखर्ची करार दिया है. बीजेपी का आरोप है कि जनता को कई वचन देकर मुकरने वाली कांग्रेस सरकार को मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत करने की बजाय सरकारी अस्पतालों पर ध्यान देने की जरूरत थी.

कांग्रेस का दावा है कि मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सिस्टम खुद आईसीयू में है प्रदेश में डॉक्टरों की भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में इस योजना के शुभारंभ के साथ ही सियासत गरमा गई है. अब देखना होगा कि मोहल्ला क्लीनिक योजना कितनी कारगर साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details