जबलपुर। मध्य प्रदेश में शनिवार को अन्न उत्सव के दौरान गरीबों को राशन का वितरण किया गया. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. जबलपुर में अन्न उत्सव में शामिल हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इस योजना का विरोध करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. अरुण यादव के बयान पर पलटवार करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि अरुण यादव जानकारी दुरस्त कर लें, यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अंत्योदय के नाम से शुरू की गई थी, न की कांग्रेस की सरकार में.
गोपाल भार्गव पर साधा निशाना
इस दौरान गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने को लेकर भी निशाना साधा. गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के दौरे पर बोलते हुए कहा कि अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. भार्गव ने कहा कि अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब कमलनाथ के हवाई सर्वे करने का कोई मतलब नहीं है. अब बाढ़ का पानी उतर चुका है.
संजय यादव पर किया पलटवार
बरगी विधायक संजय यादव के आरोपों पर बोलते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को कुछ नहीं दिया. बीजेपी की सरकार दे रही है, तो पीएम और सीएम का फोटा लगाया है. हालांकि गोपाल भार्गव थैले की भी तारीफ करते हुए नजर आए. भार्गव ने कहा कि हमने मजबूत थैला गरीब को दिया है, गरीब कम से कम अपना सामान फटे थैले में नहीं लाएगा.