मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्न उत्सव को लेकर सियासी बयानबाजी: कांग्रेस ने बताया गरीबों के साथ मजाक, बीजेपी ने किया पलटवार

अन्न उत्सव को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और बरगी विधायक संजय यादव को बीच जमकर बयानबाजी हुई. संजय यादव ने इसे गरीबों का मजाक उड़ाना बताया, तो वहीं मंत्री भार्गव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

अन्न उत्सव को लेकर सियासी बयानबाजी
अन्न उत्सव को लेकर सियासी बयानबाजी

By

Published : Aug 7, 2021, 7:06 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में शनिवार को अन्न उत्सव के दौरान गरीबों को राशन का वितरण किया गया. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. जबलपुर में अन्न उत्सव में शामिल हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इस योजना का विरोध करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. अरुण यादव के बयान पर पलटवार करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि अरुण यादव जानकारी दुरस्त कर लें, यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अंत्योदय के नाम से शुरू की गई थी, न की कांग्रेस की सरकार में.

बीजेपी ने किया पलटवार

गोपाल भार्गव पर साधा निशाना

इस दौरान गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने को लेकर भी निशाना साधा. गोपाल भार्गव ने कमलनाथ के दौरे पर बोलते हुए कहा कि अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. भार्गव ने कहा कि अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब कमलनाथ के हवाई सर्वे करने का कोई मतलब नहीं है. अब बाढ़ का पानी उतर चुका है.

संजय यादव पर किया पलटवार

बरगी विधायक संजय यादव के आरोपों पर बोलते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को कुछ नहीं दिया. बीजेपी की सरकार दे रही है, तो पीएम और सीएम का फोटा लगाया है. हालांकि गोपाल भार्गव थैले की भी तारीफ करते हुए नजर आए. भार्गव ने कहा कि हमने मजबूत थैला गरीब को दिया है, गरीब कम से कम अपना सामान फटे थैले में नहीं लाएगा.

फिर बोले विश्वास: देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार

संजय यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि बरगी विधायक संजय यादव अन्न उत्सव को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा था. संजय यादव ने सहजपुर के राशन केन्द्र में अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान संजय यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय यादव ने कहा कि किसी पार्टी के कार्यक्रम में आना सही नहीं है लेकिन जनता के लिए यहां आना पड़ा. संजय यादव ने कार्यक्रम को गरीबों का अपमान बताया और कार्यक्रम से चले गए.

कांग्रेस ने बताया गरीबों के साथ मजाक

गरीबों का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

संजय यादव ने कहा कि जिस थैले में बीजेपी सरकार जनता को अनाज दे रही है उसकी कीमत 200 रुपए से कम नहीं है. लेकिन गरीबों को दिया जा रहा राशन सस्ता और घटिया किस्म का है. संजय यादव ने कहा कि गरीबों को बांटे गए पर्चों में लिखा है कि गेहूं, दाल और चावल का वितरण किया जा रहा है, लेकिन गरीबों को सिर्फ गेहूं का वितरण किया गया. संजय यादव ने आरोप लगाया कि अन्न उत्सव में गरीबों का मजाक बनाकर उत्सव मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details