मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों के नाम पर सियासत! शंकर-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में अमित शाह, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप - अमित शाह

जबलपुर में आयोजित शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह (Shankar Shah and Raghunath Shah) के बलिदान दिवस के कार्यक्रम को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आएंगे, तो वहीं कांग्रेस ने भी कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है.

शंकर-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में आएंगे गृहमंत्री शाह
शंकर-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में आएंगे गृहमंत्री शाह

By

Published : Sep 16, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:10 AM IST

जबलपुर। शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह (Shankar Shah and Raghunath Shah) का बलिदान दिवस 18 सितंबर को मनाया जा रहा हैं, जिसमें शामिल होने के लिए देश के गृह मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आ रहे है. अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जबलपुर दौरे पर पहुंचे. यहां वीडी शर्मा ने सभा स्थल का निरीक्षण किया और बीजेपी नेताओं की बैठक भी ली.

सोशल डिस्टेंस का रखा जाएगा ख्याल

बलिदान दिवस, प्रशासन और संगठन का होगा कार्यक्रम

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD sharma) ने बताया कि "18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) जबलपुर आ रहे है, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा अमित शाह उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. शहर के गैरिसन ग्राउंड में आदिवासी समुदाय का कार्यक्रम होगा. वहीं वैटनरी कालेज ग्राउंड में उज्ज्वला योजना का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचकर भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस ने लगाए भेदभाव के आरोप

सोशल डिस्टेंस का रखा जाएगा ख्याल

केरल में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है. बावजूद इसके मध्य प्रदेश में बीजेपी इतना बड़ा कार्यक्रम करवा रही है. कोरोना गाइडलाइन को लेकर वीडी शर्मा ने कहा है कि "पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो और केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में भी इसका पालन किया जाएगा."

कांग्रेस ने लगाए भेदभाव के आरोप

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी 18 सितंबर को शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाने की तैयारी में जुट गई है. युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है. विक्रांत भूरिया ने कहा कि "हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. प्रशासन बीजेपी को भव्य कार्यक्रम करने की अनुमति दे रही है, तो वहीं कांग्रेस को कार्यक्रम करने से रोका जा रहा है."

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details