जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, इसके साथ ही प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में पार्टियों की कैटफाइट भी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के राजनेता अपने काम गिनाने के साथ-साथ एक-दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं.
कांग्रेस का दावा, हमने विकास किया सबसे ज्यादा
प्रदेश की सत्ता से 15 साल तक बाहर रही कांग्रेस एक बार फिर सत्ता पर काबिज है. विधानसभा चुनावों 114 के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनावों में बाजी मारना चाहती है. इसके लिए कांग्रेस ने विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है. प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, हवाई अड्डा, शास्त्री ब्रिज, टेलीकॉम फैक्ट्री, वेटनरी कॉलेज, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, कछपुरा का ओवर ब्रिज और शहर के बड़े-बड़े गार्डन कांग्रेस ने बनवाए हैं. इसके साथ ही पहली बार जबलपुर में हुई कैबीनेट की बैठक को भी उन्होंने इस सूची में जोड़ लिया है. उनका कहना है कि जबलपुर में विकास कार्यों के लिए दो हजार करोड़ की घोषणा की गई है. इसमें वो कार्य शामिल हैं, जो बीजेपी सरकार के दौरान हाशिए पर थे.
वित्त मंत्री तरुण भनोट ने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी की सरकार, शहर की मेडिकल यूनिवर्सिटी और वेटरनरी यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दे रही थी. कांग्रेस ने दोनों यूनिवर्सिटीस को लगभग 350 करोड़ रूपये का फंड मुहैया करवाया हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जबलपुर में स्किल सेंटर खोला जा रहा है, समें लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही शास्त्री ब्रिज को चौड़ा करने के लिए दो सौ करोड़ रुपये मुहैया करवाए जा रहे हैं. बीते 4 महीनों में जितने काम छिंदवाड़ा में नहीं हुए उससे ज्यादा काम जबलपुर में हुए हैं. प्रदेश के लगभग 22 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है और अगर किसी को शक है, तो वह उनके कामों को सरकारी दस्तावेजों में चेक कर सकता है.