जबलपुर।अवैध रेत खनन पर पुलिस लगातार सतर्क बनी हुई है. बावजूद इसके रेत माफिया अवैध खनन करने में लगे हैं. जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पर रेत का खनन किया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और तीन वोट जब्त की हैं.
रेत माफिया पर पुलिस सख्त, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - अवैध रेत खनन जबलपुर
जबलपुर पुलिस ने नर्मदा नदी पर रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और तीन वोट जब्त की है. हालांकि इस दौरान रेत माफिया मौके से भाग निकले.
ग्वारीघाट थाने के टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली की ग्वारीघाट पर अवैध रेत खनन किया जा रहा है. जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान खनन माफिया और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हालांकि आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने मौके से रेत खनन करने वाली तीन वोट भी जब्त कर ली हैं.
पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को भी जानकारी दे दी है. जबलपुर में अवैध रेत के मुद्दे पर पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में एक्टिव है और लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है. इसके बाद भी जबलपुर में अवैध रेत खनन नहीं रुक रहा है.