मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर लाई जा रही 36 पेटी अवैध शराब पुलिस ने की जब्त

सीएम शिवराज सिंह के निर्देशों के बाद पुलिस शराब माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस ने अवैध शराब की 36 पैटी बरामद की.

Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 7, 2021, 5:18 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में चल रहे शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 पेटी अवैध शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि कार में अवैध शराब सिवनी से जबलपुर लाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

25 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा आरोपी

जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से हाईवे मार्ग पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार देर रात अवैध शराब की एक बड़ी खेप जबलपुर लाई जा रही है. जिसके बाद बरगी पुलिस द्वारा कार का पीछा कर रोकने की कोशिश की गई. पुलिस की कार देख आरोपी ने कार को दोगुनी स्पीड से कार को दौड़ाना शुरू कर दिया. करीब 25 किलोमीटर तक कार का पीछा कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी का नाम वीरेंद्र ठाकुर है जो वेदीनगर जबलपुर का रहने वाला बतया जा रहा है .


हाईवे के हर ढाबे में बिक रही शराब

बताया जा रहा है कि बरगी, बरेला सिहोरा के हाइवे रोड के किनारे बने आसपास ढाबों एवं छोटी मोटी दुकानों में शराब बेची जा रही है. इसकी मुख्य वजह पुलिस की मिलीभगत के कारण हाईवे पर शराब की तस्करी आसानी से की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details