मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28 पेटी अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - Jabalpur crime news

जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 28 पेटी अवैध अंग्रजी शराब जब्त की है.

Police seized 28 peti of illegal liquor in jabalpur
4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 1:54 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जहरीली शराब मिलने और उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद सभी जिलों में पुलिस सतर्क है. इसी कड़ी में जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 28 पेटी अवैध अंग्रजी शराब जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,

अवैध शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घंसौर से जबलपुर की ओर से आ रहे वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर अवैध शराब और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर नेशनल हाइवे रमनपुर घाटी के पास नाकाबंदी की गई. जहां घंसौर की ओर से आ रहे वाहन को रोका गया, और उसकी तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पुलिस को शराब से भरी कई पेटियां मिली.

ये भी पढ़ें-1 नवंबर से परिजन कर सकेंगे जेल में बंद कैदियों से मुलाकात, कोरोना के चलते लगाया गया था प्रतिबंध

वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपना नाम और पता बताया है. साथ ही आरोपियों से अवैध शराब की 28 पेटियों को जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब एक लाख चालीस हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details