मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ी 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर धराए - हनुमानताल थाना पुलिस

जिले की हनुमानताल पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 21 पेटी शराब जब्त की गई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:00 PM IST

जबलपुर । जिले की हनुमानताल थाना पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने शराब ले जा रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस निकल रही एक संदिग्ध कार पर शक हुआ. कार की तलाशी लेने पर इस तस्करी का खुलासा हुआ.

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग प्वाइंट पर जब कार को रोका गया और तलाशी ली गई तो कार में 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. शराब की कीमत करीब 78 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है. CSP अखिलेश गौर के मुताबिक उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि घमापुर निवासी आशीष नायक अपने साथी मोनू साहू के साथ शराब की तस्करी करता है.

पुलिस लंबे समय से दोनों आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी, जो वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए हैं. पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है, कि दोनों के खिलाफ हनुमान ताल घमापुर थाने में पहले से मारपीट के कई मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुट गई है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details