मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी के साथ मां की फोटो की थी मृतक ने वायरल - राहुल हत्याकांड

जबलपुर पुलिस ने राहुल हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक ने एक 14 वर्षीय किशोर की मां एवं प्रेमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

Police revealed the Rahul murder case
राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Feb 12, 2021, 1:09 AM IST

जबलपुर।जबलपुर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. राहुल की हत्या करने की मुख्य वजह जो सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. आरोपियों ने राहुल की हत्या इस वजह से कर दी थी कि उसने नाबालिग किशोर की मां और उसके प्रेमी की फोटो वायरल कर दी थी.

राहुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

10 फरवरी को मिली थी राहुल की लाश

संजीवनी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि भूलन में नाला एवं रेल्वे पटरी के बीच झाडियों के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक अज्ञात लड़का मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. मृतक की शिनाख्त राहुल उम्र 19 वर्ष निवासी बम्बादेवी बल्दी कोरी की दफाई थाना घमापुर के रूप में की गई. वहीं बताया गया कि मृतक अपने चाचा के साथ इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. वह 9 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसके बाद से घर नहीं लौटा था.

राहुल ने सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी फोटो

शानू दुबे उर्फ हेमंत का देवताल निवासी महिला के घर आना-जाना था. मृतक राहुल भी 14 वर्षीय किशोर का दोस्त था. उसका भी आना जाना था, राहुल ने 14 वर्षीय किशोर की मां एवं प्रेमी शानू दुबे की एक फोटो वायरल कर दी थी. जिस कारण से 14 वर्षीय किशोर एवं हेमंत दुबे ने अपने दोस्त सुनील ठाकुर, आदित्य कोरी के साथ मिलकर राहुल कोरी की हत्या करने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक शानू दुबे के कहने पर 9 फरवरी को अम्मू साहू एवं 14 वर्षीय किशोर राहुल कोरी को अपने साथ लेकर भूलन रेल्वे ट्रैक के किनारे झाडियों के पास पहुंचे और शराब पी. अचानक शानू दुबे, सुनील ठाकुर एवं आदित्य कोरी ने राहुल कोरी पर चाकू से कई वार किये. जिससे राहुल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details