मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मृतक का बड़ा भाई ही निकला आरोपी - जबलपुर न्यूज

पुलिस ने जबलपुर के थाना अंतर्गत आगासौद गांव में हुए दोहरे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. आरोपी मृतक का बड़ा भाई है. जिसने अपनी पत्नी से छोटे भाई के अवैध संबंध होने के चलते उसकी और 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी.

Press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 3, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:38 PM IST

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत आगासौद गांव में 29 जून की दरमियानी रात को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी को छोटे भाई से अपनी पत्नी के नाजायज रिश्ते होने का शक था. जिसकी वजह से उसने अपने भाई और भतीजी को मौत के घाट उतार दिया था.

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मृतक सुशील दिव्यांग था. मृतक की पत्नी एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दमोह जिले के तेंदूखेड़ा गई हुई थी.घर पर सुशील और उसकी 4 साल की बेटी ही रह रही थी. इस दौरान उनके खाने-पीने का इंतजाम बड़ा भाई शंकर और उसकी पत्नी ही कर रहे थे. घटना वाले दिन जब शंकर की पत्नी सुशील को खाना देने उसके घर गई, तब पीछे से आकर शंकर ने देखा कि दोनों एक-दूसरे के करीब बैठे हुए हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. यही बात आरोपी शंकर को नागवार गुजरी.

ये भी पढ़ेंःधारदार हथियार से पिता और बेटी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शंकर ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर सुशील के घर जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देते हुए सुशील की बेटी यानी आरोपी की भतीजी ने उसे देख लिया था और अपना अपराध को छुपाने के लिए उसने 4 साल की बच्ची की भी हत्या कर दी.

Last Updated : Jul 3, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details