जबलपुर। अनलॉक 1.0 लागू होते ही संस्कारधानी में भी प्रशासन ने सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राहत दे दी है. जहां कई लोग लापरवाही करते हुए बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हजार 800 रूपए जुर्माना वसूला है.
मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, वसूला गया 2 हजार 800 का जुर्माना - जबलपुर में गाइडलाइन का उल्लंघन
जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला. जिसमें 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हजार 800 रूपए जुर्माना वसूला है.
जबलपुर उपायुक्त वाणिज्यिक कर नारायण मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार की जा रही इस कार्रवाई के तहत रांझी अनुविभाग में 19 लोगों से एक हजार 900 रूपये और आधारताल अनुविभाग में 6 लोगों से 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया है.
साथ ही आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत देवी स्वीट्स से जांच दल द्वारा नमकीन और लड्डू के सैम्पल परीक्षण के लिए गए हैं. इस प्रतिष्ठान पर 250 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इसके अलावा जबलपुर अनुविभाग ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क न पहनने पर चार प्रकरणों में लोगोंं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए गौर पुलिस चौकी को पत्र लिखा गया है.