मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, आरोपी फरार - company making fake oil was raided in jabalpur

जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बनाए जाते थे.

Police raid on fake oil making factory
नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

By

Published : Nov 29, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:08 AM IST

जबलपुर। अधारताल इलाके में नकली ऑयल और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी तादाद में नकली माल बरामद किया है. फैक्ट्री संचालक दंपति पर पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

अधारताल इलाके में पैराडाइज सिटी के एक दंपति मिलकर नकली ऑयल बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे. यहां कई ब्रांडेड कंपनियों का ऑयल बनाया जा रहा था. इसके लिए ऑयल के खाली डिब्बे कबाड़ बाजार से खरीदे जाते थे और इनमें नकली ऑयल भरकर इसे बाजार में कम दामों में बेच जाता था. वहीं फेविकोल का डॉक्टर फिक्सिट भी बनाया जाता था.

नकली ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

पुलिस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस पार्षद ऋषि यादव ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया, लेकिन पुलिस ने नकली माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 29, 2019, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details