मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में नाकाम होने के बाद उतारा मौत के घाट - misleader arrested

आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की की चाकूओं से गोदकर हत्या कर मामले में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन आखिरकार पुलिस ने मामले से पर्दा उठा दिया है.

Police mislead accused arrested
पुलिस को गुमराह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 3:32 PM IST

जबलपुर। युवती की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. कुदवारी इलाके में रहने वाले आरोपी युवक ने एक तरफा प्यार में नाबालिग की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी शिव ने पुलिस को गुमराह करने और खुद को घायल दिखाने के लिए नाबालिग का खून अपने शरीर पर लगा लिया था, लेकिन जब युवक का मेडिकल परीक्षण किया गया तो उसमें साफ हो गया कि आरोपी को कोई चोट नही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जिस चाकू से युवती की हत्या की थी वो चायना मेड था और आरोपी ने ऑनलाइन बुंकिग कर मंगवाया था. आरोपी युवक ने चाकू से नाबालिग पर करीब 22 वार किए थे. इस दौरान पुलिस को तलाशी में आरोपी के घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. जबलपुर पुलिस अब पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है.

लंबे समय से युवती को कर रहा था परेशान
पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी नाबालिग को लंबे समय से परेशान कर रहा था. जिसकी वजह से उसने स्कूल जाना तक छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.

इस वजह से की हत्या

प्यार में पागल युवक ने नाबालिग की हत्या सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि उसके परिजनों ने गलत आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया था और जेल में ही आरोपी शिव ने पूरी वारदात की प्लानिंग बना ली थी.

Last Updated : Dec 4, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details