मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए वर्ष में न हो कोई अप्रिय घटना, पुलिस हुई चाक चौबंद

नए वर्ष को किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना हो इसे ध्यान में रखते हुए जबलपुर पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है. साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं होटल, पब, बार और गार्डन संचालकों को हिदायत दी है कि रात के 12:30 बजे तक पार्टी को समाप्त कर दिया जाए.

By

Published : Jan 1, 2020, 1:17 AM IST

Police got chalk on new year
नए साल पर पुलिस हुई चाक चौबंद

जबलपुर। नए साल के शुरु होने से पहले उसके स्वागत में पूरा देश जश्न में डूबा हुआ नजर आता है. वहीं हर साल 31 दिसंबर की रात को नए साल के आगमन के लिए लोग काउंटिंग शुरु करते है, साथ ही रात के 12:00 बजे लोग मस्ती में झूम उठते है. वहीं जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते कई लोगों मौत के मुंह में समा जाते है. जिसे देखते हुए जबलपुर पुलिस प्रशासन ने पैनी नजर रखते हुए शहर के जिन होटल, पब, बार और गार्डन में पार्टी आयोजित हो रही है, उन पर विशेष गौर किया जा रहा है. साथ ही शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

नए साल पर पुलिस हुई चाक चौबंद

नए साल के आगमन पर लोग आतिशबाजी के साथ जश्न मनाते है, वहीं कई घटनाएं भी सामने आती है, जिसमें अपनी पुरानी रंजिश के चलते झगड़े और विवाद का माहौल बन जाता है. ऐसे आयोजनों के दौरान छात्राओं और महिलाओं को भी लोग शराब के नशे में टारगेट करते हैं. इन सभी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जबलपुर पुलिस और प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. वहीं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मिलकर शहर भर के होटल संचालक, बार संचालक और गार्डन संचालक की बैठक ली गई. जिसमें सख्त हिदायत देते हुए रात के 12:30 बजे तक पार्टी को समाप्त करने और डार्क स्पॉट नहीं बनाने के निर्देश दिए है. साथ ही वूमेन सेफ्टी को लेकर भी सभी को अपने स्तर पर वॉलिंटियर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है. जिससे वूमेन क्राइम को रोका जा सके.

शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिन पर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की जाएगी और परिवहन विभाग को शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ लाइसेंस निरस्त किए जाने का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details