मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गुंडागर्दी, जबरदस्ती लगवा रही है हेलमेट! वकील और पुलिस में झड़प, देखें VIDEO

जबलपुर में इन दिनों यातायात जागरूकता अभियान चल रहा है, इसके तहत जबलपुर की पूरी यातायात पुलिस जागरूकता के नाम पर आम आदमी का चालान काटने में लगी हुई है. यातायात जागरूकता के नाम पर पुलिसकर्मी आम जनता को परेशान कर रही है. यातायात नियमों का पालन बिना हेलमेट के पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही साथ ही पहचान वालों को पूरी छूट दी जा रही है.

Lawyer and police clash in Jabalpur
जबलपुर में वकील और पुलिस में झड़प

By

Published : May 2, 2023, 10:03 AM IST

जबलपुर में पुलिस गुंडागर्दी से लगवा रही है हेलमेट

जबलपुर।जिले के रानीताल चौक पर एक वकील अपने बच्चे का इलाज करवा कर लौट रहे था, तभी यातायात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उन्हें हेलमेट लगाने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान पुलिसकर्मी ने वकील को गाली दे डाली, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिसकर्मी वकील को मारने के लिए तैयार हो गया. एक दूसरे पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करते हुए इस झगड़े को रोका, इसी दौरान कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के निकले, लेकिन इन पर यातायात पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात पर आम आदमी का पुलिस से झगड़ा हुआ.

यातायात जागरुकता के नाम पर आम आदमी परेशान:दरअसल यातायात जागरूकता के नाम पर आम आदमी को लूटा जा रहा है. पुलिसकर्मी सड़क पर केवल आम आदमियों को निशाना बना रहे हैं. आम कामकाजी आदमी जब पुलिस के चंगुल में फंस जाता है, तो पहले तो पुलिसकर्मी इस बात की तफ्तीश करते हैं कि यह किसी नेता जी का चेला तो नहीं है. किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य तो नहीं है या फिर किसी पुलिसकर्मी का रिश्तेदार तो नहीं है. थोड़ी देर में जब आम आदमी थक हार जाता है और पुलिसकर्मी को इस बात की पूरी तसल्ली हो जाती है कि यह सचमुच आम आदमी ही है, तो उसका चालान काट दिया जाता है या फिर उससे रिश्वत ले ली जाती है. जबलपुर में लगभग हर चौराहे पर दिन भर यातायात पुलिस का यह खेल चलता रहता है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

होगी कार्रवाई: जबलपुर के पुलिस अधीक्षक तुषार कांति विद्यार्थी का कहना है कि "जबलपुर में रोज सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही हैं, इसलिए हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है और इसी के चलते लोगों को समझाया जा रहा है, लेकिन अगर सच में पुलिसकर्मी लोगों को परेशान कर रहे हैं तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details