मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद 'संकट मोचन' बनी पुलिस, बहाल हुई सांसें

जबलपुर के न्यू ट्रामा लाइफ अस्प्ताल में गुरुवार सुबह तीन बजे अचानक ऑक्सीजन खत्म हो जाने के बाद, पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई बहाल कराई.

Helped for police supply when oxygen
संकट मोचन बनी पुलिस

By

Published : Apr 29, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:27 PM IST

जबलपुर। जबलपुर पुलिस एक बार फिर कोविड मरीजों के लिए देवदूत साबित हुई है. जहां आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हुई तो पुलिस के जवानों ने न सिर्फ दूसरे अस्पताल से व्यवस्था की. बल्कि उसे अस्प्ताल तक पहुंचाया. कहा जा रहा है कि पुलिस के इस काम से आज कई मरीजो की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक चंडाल भाटा स्थित न्यू ट्रामा लाइफ अस्प्ताल में गुरुवार सुबह तीन बजे अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई. परिजनों को जब ये सूचना मिली तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि मरीजों के लिए लगी ऑक्सीजन खत्म हो गई है, ना डॉक्टर ना पुलिस और ना परिजनों को सूझ रहा था कि इतने कम समय में ऑक्सीजन कहां से मंगवाई जाए.

ऑक्सीजन की सप्लाई अब कंट्रोल कमांड सेंटर के जिम्मे, समय पर पहुंचेगी मेडिकल रसद

पास के अस्पताल से लाए गए ऑक्सीजन

जल्दी ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी थी, क्योंकि अगर देर हो गई तो कई मरीजों की जान पर बन सकती है. लिहाजा पुलिस ने पास के मेट्रो अस्पताल से तुरंत ही ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर अपनी गाड़ी में भरकर लाए और मरीजों को फिर वह ऑक्सीजन लगाई गई. अच्छी बात यह थी कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी भी मरीज की स्थिति नहीं बिगड़ी और समय रहते ऑक्सीजन लगा दी गई.

एक बार फिर देवदूत बनी पुलिस

कभी ऑक्सीजन की व्यवस्था करना, कभी अपना वेतन इलाज के लिए दान दे देना, तो कभी प्लाज्मा दान करना. इस तरह से इस कोरोना काल में जबलपुर पुलिस मदद करते हुए दिख रही है. लेकिन शहर की पुलिस ने एक बार फिर बता दिया कि पुलिस इलाज करवा रहे मरीजों को कुछ नहीं होने देगी.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details