मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चीतल का शिकार करके हो रही थी पार्टी की तैयारी, इतने में पहुंच गई पुलिस - चीतल के शिकारी गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस ने चीतल का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके साथ ही चीतल का मांस, बंदूक, छुरी और कारतूस जब्त किया है.

Police have arrested Chital's hunter in Jabalpur
चीतल के शिकारी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 6:19 PM IST

जबलपुर। जंगल में चीतल का शिकार कर पार्टी की तैयारी कर रहे 5 आरोपियों को गोहलपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. चीतल का मांस और बंदूक, छुरी के साथ ही कारतूस जब्त किया है. ये कार्रवाई क्राइम ब्रांच और वन विभाग की टीम ने किया.

चीतल के शिकारी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि, आरोपी कटनी स्लीमनाबाद के जंगल मे चीतल का शिकार करके कार से जबलपुर लौट रहे थे. अमखेरा में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन को चेक किया गया. तो उसमें 25 किलो चीतल का मांस व 12 बोर की बंदूक सहित मांस काटने वाली छुरी पाई गई. पुलिस ने आरोपी बाबू खां, मुख्तार अहमद, सगीर अहमद और मकसूद खान से पूछताछ की, आरोपियों ने स्लीमनाबाद के जंगल में चीतल का शिकार करने की बात कबूली की है.

सूत्रों की माने तो, शिकारी रात के अंधेरे में प्रतिबंधत वन्य जीवों का शिकार करते हैं. पिछले दिनों जबलपुर के चरगवां रेंज में भी चीतल का शिकार किया गया था. इसके अलावा चरगवां रेंज में भी प्रतिबंधित वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आते रहे हैं. वन विभाग के पास वन्य जीवों के संरक्षण की जिम्मेदारी है. लेकिन विभाग की नाक के नीचे शिकारी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details