जबलपुर। शहर में अब शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर पुलिस ने नकेल कसने की तैयारी कर ली है. अब पुलिसकर्मी ब्रीथ एनालाइजर मशीन से लैस होंगे. पहले चरण में पुलिस के जवानों को 50 ब्रीथ एनालाइजर दी गई हैं. ट्रैफिक एसपी ने पुलिस कंट्रोल रुम में पुलिसकर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन की ट्रेनिंग दी.
एक फूंक में शराबियों की खुलेगी पोल, पुलिस को मिली ब्रीथ एनालाइजर मशीन - जबलपुर न्यूज
जबलपुर में एसपी ट्रैफिक ने पुलिस आरक्षकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन की ट्रेनिंग दी. इस मशीन के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को मिली ब्रीथ एनालाइजर मशीन
एसपीट्रैफिक अमृत मीणा ने बताया कि शहर के पुलिस स्टेशनों के आरक्षकों को इस उपकरण के बारे में जानकारी दी गई. अब ये मशीन सभी थानों में मौजूद रहेगी. अगर वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता है और मशीन के अनुसार अगर एल्कोहल की मात्रा 30 फीसदी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मशीन का उपयोग वाहन चेकिंग के दौरान जल्द किया जाएगा.