जबलपुर। जिले में पुलिस ने आज करीब 80 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल देकर दीपावली का गिफ्ट उन्हें दिया.
जबलपुर पुलिस ने दीवाली पर लोगों को दिया ये तोहफा - पुलिस ने दीपावली में दिया लोगो को तोहफा
जबलपुर में बीते कुछ माह से खोए हुए मोबाइल को तलाश कर उसे उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम जबलपुर पुलिस कर रही है, जहां पुलिस ने करीब 80 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल देकर दीपावली का गिफ्ट लोगों को दिया है.
![जबलपुर पुलिस ने दीवाली पर लोगों को दिया ये तोहफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4879503-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुलिस ने दीपावली में दिया तोहफा
पुलिस ने दीपावली में दिया लोगो को तोहफा
दरअसल जबलपुर के एसपी अमित सिंह के निर्देश पर बीते कुछ माह से पुलिस खोए हुए मोबाइल को तलाश कर उसे उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम कर रही है और इसी कड़ी में आज भी पुलिस ने 80 मोबाइल उनके मालिकों को वापस किए हैं. वहीं बीते कुछ माह के अन्दर पुलिस ने करीब 600 से ज्यादा मोबाइल जिनकी बाजार में कीमत एक करोड़ रु से ज्यादा है इन्हें खोजकर मोबाइल धारकों को वापस किए हैं.