जबलपुर। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा कार्यक्रम के चलते डंडे बरसाने वाली पुलिस ने लोगों को फूल बांट कर मास्क लगाने की समझाइश दी. जबलपुर में राज्य सरकार के मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने सड़क पर आम लोगों को रोककर मास्क बांटे. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा.
पुलिस अधीक्षक ने फूल दिए
जबलपुर में कोरोनावायरस का प्रकोप एक बार फिर से तेज हो गया है. बीते 1 सप्ताह से लगातार 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर जबलपुर में लोगों को मास्क लगवाने के लिए पुलिस कढ़ाई भी दिखा रही है, लेकिन आज राज्य सरकार ने जब पूरे प्रदेश में 11:00 बजे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया, तो जबलपुर में पुलिस फूल बांटती हुई नजर आई और पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर के नॉर्दरा पुल पर लोगों को फूल बांटकर यह समझाइश दी कि कोरोनावायरस का संकट एक बार फिर बढ़ गया है, इसलिए लापरवाही ना बरतें.