मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Fake remdesivir case: सरबजीत सिंह मोखा को लेकर गुजरात के लिए रवाना हुई पुलिस

By

Published : Jun 29, 2021, 5:57 PM IST

नकली रेमडेसिविर मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को गुजरात पुलिस सोमवार को जबलपुर से रवाना हो गई. आरोपी मोखा केंद्रीय जेल जबलपुर में सजा काट रहा था.

sarbjit singh mokha
सरबजीत सिंह मोखा

जबलपुर।नकली रेमडेसिविर खरीद कर उसे अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों को लगाने के आरोपी जबलपुर सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को लेकर गुजरात के मोरबी जिले की पुलिस जबलपुर से रवाना हो गई है. सरबजीत सिंह मोखा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में अभी तक केंद्रीय जेल जबलपुर में सजा काट रहा था. इस आरोप में मोखा की पत्नी और बेटा भी जेल में अभी भी बन्द हैं.

मोखा से पूछताछ करेगी गुजरात पुलिस
गुजरात के मोरबी जिले की पुलिस न्यायालय का आदेश लेकर बीती रात जबलपुर पहुंची, जहां केंद्रीय जेल जबलपुर में बन्द सरबजीत सिंह मोखा को लेकर मंगलवार को गुजरात के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में लिप्त सरबजीत सिंह मोखा से पूछताछ कर कई रहस्य जानने की कोशिश करेगी. आरोपी सरबजीत को तगड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात ले जाया गया है. गुजरात पहुंचने के बाद आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को मोरबी जिला अदालत के सामने पेश किया जाएगा और गुजरात पुलिस रिमांड पर लेकर मोखा से पूछताछ करेगी.

Fake remdesivir case! आरोपी सरबजीत की सजा का रास्ता स्पष्ट नहीं, सामने आई तथ्यों की कमी

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में लिप्त सरबजीत सिंह मोखा का मैनेजर देवेश चौरसिया को मोरबी जिले की पुलिस उसे पहले ही पूछताछ के लिए गुजरात ले जा चुकी है. देवेश चौरसिया इस मामले में बराबर रूप से संलिप्त था.

जिला मोरबी, गुजरात से आज वहां की पुलिस जबलपुर आयी. वहां के न्यायाधीश का आदेश था कि सरबजीत सिंह मोखा को कोर्ट में पेश किया जाए. इसके बाद वारंट के तहत मोरबी से आयी पुलिस को आज सरबजीत सिंह मोखा को सौंप दिया गया है. वहां ले जाकर उसे कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जीपी ताम्रकर, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details