जबलपुर।नकली रेमडेसिविर खरीद कर उसे अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों को लगाने के आरोपी जबलपुर सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा को लेकर गुजरात के मोरबी जिले की पुलिस जबलपुर से रवाना हो गई है. सरबजीत सिंह मोखा नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में अभी तक केंद्रीय जेल जबलपुर में सजा काट रहा था. इस आरोप में मोखा की पत्नी और बेटा भी जेल में अभी भी बन्द हैं.
मोखा से पूछताछ करेगी गुजरात पुलिस
गुजरात के मोरबी जिले की पुलिस न्यायालय का आदेश लेकर बीती रात जबलपुर पहुंची, जहां केंद्रीय जेल जबलपुर में बन्द सरबजीत सिंह मोखा को लेकर मंगलवार को गुजरात के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि गुजरात पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में लिप्त सरबजीत सिंह मोखा से पूछताछ कर कई रहस्य जानने की कोशिश करेगी. आरोपी सरबजीत को तगड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात ले जाया गया है. गुजरात पहुंचने के बाद आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को मोरबी जिला अदालत के सामने पेश किया जाएगा और गुजरात पुलिस रिमांड पर लेकर मोखा से पूछताछ करेगी.
Fake remdesivir case! आरोपी सरबजीत की सजा का रास्ता स्पष्ट नहीं, सामने आई तथ्यों की कमी