जबलपुर।संस्कारधानी जबलपुर में आज एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां आरोपी के न मिलने पर पुलिस ने उसके मां-बहन के साथ बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आई. मामले में परिजनों ने दोशी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत एएसपी की है, जिसकी जांच करवाने का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को भरोसा दिलाया है.
पूछताछ करने पहुंची थी हनुमान ताल थाना पुलिस
जानकारी के मुताबिक हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक लड़की से प्रेम विवाह के चलते उसे लेकर कहीं चला गया था. उसी की तलाशी को लेकर हनुमानताल थाना पुलिस महिला के घर पहुंची थी. पुलिस ने पहले तो घर में तलाशी ली और बाद में जब युवक नहीं मिला तो युवक की मां और बहन को जबरदस्ती पुलिस थाने ले जाने लगी, इस दौरान जब परिजनों ने पुलिस का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने मां बेटी के साथ बेहरमी से मारपीट करना शुरू कर दी.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल