मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो चालक की पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगम जैन

ऑटो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में दो आरोपी अक्षय और मनोज दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबिक इस घटनाक्रम के दो मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Police arrested accused
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 13, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 4:23 PM IST

जबलपुर।ऑटो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में दो आरोपी अक्षय और मनोज दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबिक इस घटनाक्रम के दो मुख्य आरोपी अभिषेक और चंदन अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. अधारताल थाना पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आगम जैन का कहना है कि सोमवार को हुए पूरे घटनाक्रम में शामिल अभिषेक और चंदन के दो साथी अक्षय और मनोज दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार करने की लगातार प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ये भी पढ़ें:जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक को बुरी तरह पीटा, दोनों पैर तोड़े, वीडियो वायरल


आगम जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहे थे कि अभिषेक और चंदन के साथ मिलकर अक्षय और मनोज भी ऑटो चालक के साथ मारपीट की थी. जबलपुर एसपी ने फरार अभिषेक और चंदन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा दोनों ही आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई भी करने की बात एसपी ने कही है.

ये भी पढ़ें:जख्मी ऑटो ड्राइवर को अब भी लग रहा गुंडों से डर, इलाज के बजाय थाने में बैठाए रही पुलिस

अभिषेक और चंदन जबलपुर के कुख्यात बदमाश हैं. इन दोनों ही आरोपियों के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा हत्या, हत्या के प्रयास लूट और धमकी देने की जबलपुर शहर में अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं. फिलहाल, जबलपुर पुलिस क्राइम ब्रांच और साइबर के साथ मिलकर फरार दोनों ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details