जबलपुर। जिले के गांधीग्राम में शनिवार देर रात ढाबा संचालक की हत्या की गई थी. वहीं हत्या के इस मामले में गोसलपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ,लेकिन अभी भी इस हत्या का मुख्य आरोपी ऋषभ शर्मा फरार है.एसपी अमित सिंह के अनुसार आरोपी ऋषभ एक आदतन अपराधी है वो इलाके में अपनी धाक जमाने और रंगदारी वसूलने के लिए अपनी फेसबुक आईडी से लोगों को डराता और धमका रहता था.
ढाबा संचालक की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - ढाबा संचालक ऋषि असाटी
जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के गांधीग्राम में शनिवार को देर रात हुई ढाबा संचालक ऋषि असाटी की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी भी इस घटना का मुख्य आरोपी ऋषभ शर्मा पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है.
वहीं आरोपी ने कई बार मृतक ऋषि असाटी से पैसे की मांग की थी, घटना वाले दिन भी आरोपी ऋषभ शर्मा ने सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने के लिए कई पोस्ट डाले थे और उस दिन जब ऋषि ढाबा बंद कर अपने घर पहुंचा तो आरोपी ऋषभ अपने साथी राजा बर्मन के साथ मौके पर पहुंचकर ऋषि के सिर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी ऋषभ इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दे रही है.