मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदिर में खेल रहे थे जुआ, पुलिस को देखते ही लगाने लगे माता के जयकारे

By

Published : Feb 13, 2021, 5:09 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 5:54 AM IST

गढ़ा थाना क्षेत्र में शारदा माता मंदिर में जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस से बचने के लिए जुआरी माता के जयकारे लगाने लगे थे.

deck of cards
ताश के पत्ते

जबलपुर।शहर में जुआरी अब जुआ खेलने के लिए मंदिर तक को नहीं छोड़ रहे हैं. गढ़ा थाना पुलिस ने मंदिर परिसर में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को हिरासत में लिया है. पुलिस जैसे ही जुआरियों के पास पहुंची तो वह लोग माता के जयकारे लगाने लगे, लेकिन पुलिस गिरफ्त से नहीं बच पाए.

शारदा मंदिर में चल रहा था जुआ

गढ़ा थाना के शारदा माता मंदिर में शाम को जुआ खेला जा रहे थे. सूचना पर पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो जुआ खेल रहे जुआरी ताश के पत्ती छोड़ देवी भक्त बन गए और पुलिस को देखते ही माता के जयकारे लगाने लगे. लेकिन शातिर जुआरियों की चाल पुलिस समझ गई और उन्हें मौके पर ही ताश के पत्ते और हजारों रुपयों के साथ धर लिया. पुलिस ने जुआरियों के पास से 6 हजार 430 रुपए जब्त किए हैं.

ये जुआरी आये पुलिस गिरफ्त में

नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपना नाम प्रहलाद पटेल, निवासी अन्ना नगर शारदा चौक, रवि केवट निवासी बेदीनगर हाल मांडवा टेंडर 1 डी 12 गोरखपुर, पंचू अहिरवार निवासी बदनपुर पहाड़ी, मोहित खान निवासी बेदीनगर हाल माण्डवा बस्ती गोरखपुर, के रहने वाले बताया.

Last Updated : Feb 13, 2021, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details