जबलपुर। पुलिस ने घेराबंदी कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 9 जुआरी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और 1 लाख 71 हजार रुपये, 5 मोबाइल और 8 बाइक जब्त की हैं.
4 जुआरी गिरफ्तार, पौने 2 लाख की नगदी सहित 8 बाइक और 4 मोबाइल जब्त - चार जुआरी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने लाखों रुपये का जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में चार जुआरी
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कमतिया-डोंगर झांसी के बीच सागौन के जंगल में बड़ी तादाद में कुछ लोग लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात 11 बजे दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, लेकिन 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं 9 आरोपी भागने में सफल रहे.